पांच वर्षों के कार्यकाल में चुनौतियों को अवसर में बदला, विभिन्न विकास कार्यों सहित ड्रीम प्रोजेक्ट के कार्य हुए पूर्ण डॉo हरीश सिंह बिष्ट

भीमताल l ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद पर रहते हुए। पांच वर्षों में सम्मानित सदस्यों व ग्राम प्रधान गणों विभागीय द्वारा सदन व सभी मंचों पर हमेशा शालीनता से अपनी समस्याओं को रखने के लिए व विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरता से उनका निस्तारण करने का प्रयास करने हेतु आभार व्यक्त किया। सभी भली भांति विधित है इन पांच वर्षों में दो वर्ष कोरोना काल के रहे इसमें भी पंचायत प्रतिनिधियों के लिए चुनौतियां रही इन चुनौतियों को भी सभी के सहयोग से अवसर में बदला है। प्रमुख ने सभी को भीमताल में बीडीसी बैठकों को शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के लिए आभार व्यक्त किया। भीमताल ब्लॉक ने इन पांच वर्षों में दो वर्ष के कोविंड के चलते भी 11 क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न कराई हमेशा बैठके शांति पूर्ण रही भीमताल विकास खंड निरंतर इन पांच वर्षों में प्रगति की ओर अग्रसर हुआ है। जिसमें ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में महिला चेतना उपवन का निर्माण कराया है। जहां पर पर्यटकों की बढ़ोतरी के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों एवं स्वयं सहायता समूह महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा है मनरेगा से ओपन थियेटर जिससे गांव में ही बैंकट हॉल जैसी सुविधा मिल रही है, गेस्ट हाउस निर्माण से पंचायतों की आय में बढ़ोतरी हो रही है, सेल्फी प्वाइंट, व्यू प्वाइंट, लाइब्रेरी,अमृत सरोवर से मत्स्य पालन का रोजगार, कूड़ा निस्तारण, मनरेगा से हेलीपेड जैसे कई जनसरोकार के कार्यों से कई ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार व ग्राम पंचायत की आय दिलाने के साथ ही नए अनूठे कार्य को धरातल में उतारा हैं जिनमें सफलता प्राप्त करते हुए ग्रामीण रोजगार कर रहे है। साथ ही राज्य, केंद्र द्वारा संचलित योजनाओ का गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया है। पंचायतों को मजबूत करने व आय बड़ाने के लिए भविष्य में भी प्रयास किया जायेगा। ताकि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के फिट इंडिया के नोडल अधिकारी डॉ. रीतेश साह ने बताया की पारंपरिक स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए आज फिट इंडिया सप्ताह में स्थानीय खेल खेले गए ।
Advertisement
Ad Ad
Advertisement