राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को विकास भवन भीमताल से मुख्य विकास अधिकारी अनामिका द्वारा एफएमडी कार्यक्रम (पशुओं में संक्रमण की रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्यक्रम) के सातवें चरण का शुभारंभ किया गया

नैनीताल । राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को विकास भवन भीमताल से मुख्य विकास अधिकारी अनामिका द्वारा एफएमडी कार्यक्रम (पशुओं में संक्रमण की रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्यक्रम) के सातवें चरण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की निर्धारित अवधि के अंतर्गत शत प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति की जाए, ताकि 2030 तक भारत को एफएमडी फ्री किया जा सके। इस अवसर पर डॉ डी सी जोशी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में सभी विकास खंड में वैक्सीनेशन की टीमें गठित कर दी गई है। ताकि निर्धारित अवधि के अंतर्गत टीकाकरण के लक्ष्यों को पूर्ण किया जा सके। इस अवसर पर डॉ आर ए दीक्षित वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी भीमताल, डॉ गरिमा बिष्ट, तथा पशुधन प्रसार अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, नैनीताल द्वारा रानीखेत इंटर कॉलेज में “11 वर्ष सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, आत्मनिर्भर भारत, कौमी एकता एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत” विषय पर भव्य चित्र प्रदर्शनी एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
Ad
Advertisement