बेकरी में गंदगी पाए जाने पर पांच हजार का चालान किया


नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में मामुज बेकरी में गंदगी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई के बाद नगर पालिका ने भी सुध ली है। पालिका ने भी मामुज बेकरी में गंदगी होने पर पांच हजार का चालान काटा है।बता दें कि बीते बुधवार को मल्लीताल स्थित मामुज बेकरी में गंदगी मिलने व चाय के लाइसेंस पर बेकरी चलाने पर चालानी कार्रवाई की थी। जिससे सुध लेते हुए पालिका की टीम भी चौकन्नी हो गई है। पालिका की टीम ने भी बेकरी का निरीक्षण कर गंदगी पाए जाने पर मामुज बेकरी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है। कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा ने बताया कि गंदगी पर मामुज बेकरी संचालक के खिलाफ पांच हजार की चालानी कार्रवाई की गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वैदिक दृष्टि में नमस्ते,कृपया, धन्यवाद विषय पर गोष्ठी संपन्न, सबसे श्रेष्ठ नमन का प्रकार नमस्ते है- आर्य रवि देव गुप्त, अभिवादन करने वाले की आयु विद्या यश और बल यह चारों नित्य बढ़ते हैं-ओम सपड़ा
Ad Ad Ad
Advertisement