अग्निशमन कर्मचारियों ने आवासीय भवन की ओर बढ़ रहे आग को बुझाया
Advertisement
नैनीताल l बीती रात को फायर स्टेशन नैनीताल को पाइन्स के पास जंगल क्षेत्र कि आग आवासीय घरों कि तरफ आने की सूचना प्राप्त हुई | फायर यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई | फायर फाइटर्स द्वारा मिनी हाई प्रेसर से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया फायर फाइटर्स कि त्वरित कार्यवाही से आग को अन्य क्षेत्र व आवासीय भवनो तक फैलने से नियंत्रित किया गया l आग बुझाने वालों में उमेश कुमार, मोहन सिंह, देवेंद्र पाल आदि कर्मचारी शामिल थे l
Advertisement
Advertisement