कुमाऊं विवि के समीप जंगल में आग लगी

नैनीताल। कुमाऊं विवि के समीप शुक्रवार को अचानक जंगल क्षेत्र में आग लग गई। सूचना के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।शुक्रवार को कुविवि के समीप जंगल में आग लग गई। धुएं के साथ देखते ही देखते आग आबादी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ने लगी। इस दौरान आग विवि मुख्यालय की ओर तेजी से बढ़ने लगी। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को जानकारी दी। सूचना मिलते ही। फायर कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने समय रहते करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एफएसओ देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि फायर यूनिट ने मिनी हाई प्रेशर से पंपिंग कर होजरील की सहायता से आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग की घटना को अंजाम देने वाले अराजक तत्व बताए जा रहे हैं। इस बीच वन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉 

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad