मॉलरोड के समीप गोदाम में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

नैनीताल। नैनीताल की मॉलरोड समीप एक गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार मॉलरोड एचडीएफसी बैंक के समीप एक गोदाम में शाम लगभग सात बजे अचानक आग लग गई। गोदाम में पुरानी लकड़ी रखी होने के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। आस पास के लोगों ने आग की लपटें देखी तो दमकल को सूचित किया। सूचना के बाद पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। गोदाम के केयर टेकर प्रमोद सुयाल ने बताया कि रोजाना यहां नशेड़ी बैठते हैं, नशेड़ियों की ओर ही बीड़ी सिगरेट जलाकर फेंकने से आग लगी होगी। ऐसी संभावना है। बताया कि गोदाम हल्द्वानी फर्नीचर मार्ट का था। जिसमें पुरानी लकड़ी रखी थी।
Advertisement