वित्तीय साक्षरता: युवाओं को नौकरी पाने और नौकरी बनाए रखने में मदद करने की कुंजी
नैनीताल। डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य विभाग तथा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के तत्वावधान में फाइनेंशियल लिटरेसी एंड अवेयरनेस विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने वित्तीय साक्षरता से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार रखे।
ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता स्टेट हेड एंड सर्टिफाइड ट्रेनर सेबी डॉ. अंकुर भटनागर ने विचार रखे। उन्होंने बताया कि अपने वित्त का प्रबंधन कैसे किया जा सकता है। स्पष्ट किया कि पैसे का निवेश कैसे करें, और किस जगह पैसा न लगाएं। बाजार में मौजूद प्रतिभूतियों का चयन कैसे करें। एक्सचेंज किन सिद्धांतों के अनुसार काम करते हैं। और निवेशक बनने के लिए फंड कहां खोजा जा सकता है। कार्यक्रम में मौजूद विषय विशेषज्ञ अभिषेक ने कहा कि वित्तीय साक्षरता न केवल करियर की तैयारी के लिए बल्कि जीवन की तैयारी के लिए भी महत्वपूर्ण है। कार्य क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले युवाओं को इस महत्वपूर्ण नींव को स्थापित करने में मदद करने से उनके भविष्य पर भी दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान फाइनेंशियल लिटरेसी से संबंधित कई विशेषज्ञों ने डिमैट अकाउंट तथा स्टॉक मार्केट समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार रखे। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. पूजा जोशी, रितिशा शर्मा, सूबिया नाज आदि रहे।