सड़क सुरक्षा जागरूकता पर योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया
नैनीताल l गुरुवार को 34वे सड़क सुरक्षा के समापन अवसर पर यातायात निदेशालय उत्तराखंड की ओर से सड़क सुरक्षा में अपना विशेष योगदान देने वाली विभूतियों को उनके द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता पर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के बी एल वी श्री उमेश्वर सिंह रावत को उनके द्वारा इस माह मैं किए गए कार्यों जैसे विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, तथा निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा इन प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया परिवहन विभाग के सहयोग से एक जागरूकता रैली मुख्यमंत्री आवास से निकल गई इस रैली में श्री रावत ने अपना पूर्ण सहयोग दिया श्री रावत ने बताया कि वह विगत 30 वर्षों से सड़क सुरक्षा अवेयरनेस प्रोग्राम पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग के सहयोग से करते आ रहे हैं तथा भविष्य में भी इस तरह के प्रोग्राम करते रहेंगे