संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारियों ने निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन देकर लंबे समय से संविदा में कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग उठाई

संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारियों ने निगम के प्रबंध निदेशक डॉक्टर संदीप तिवारी को ज्ञापन देकर लंबे समय से संविदा में कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग उठाई।
दिनेश गुरु रानी ने कहाकि उच्च न्यायालय द्वारा नियमितीकरण में लगी रोक को हटाते हुए सरकार से विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए कहां है। इसी क्रम में निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण करने हेतु निवेदन किया गया।
इस संबंध में प्रबंध निदेशक ने कहा कि सरकार द्वारा नियमितीकरण नियमावली बनने के बाद ही रिक्त पदों पर नियमितीकरण की कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन चंदोला उपाध्यक्ष पीतांबर दुमका नरेंद्र थापा उपस्थित रहे।

Advertisement