तेज रफ्तार कार चालक ने नौ लोगों को रौदा

  • चार भर्ती, दो गंभीर घायलों को किया रेफर
  • वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया
    नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। शराब के नशे में धुत कार चालक ने सड़क किनारे चल रहे राहगीरों को रौद दिया। हादसे में नौ लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को निजी वाहन से ही बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां चार लोगों को भर्ती करने के साथ ही दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है, जबकि कार में बैठा दूसरा युवक मौका देख फरार हो गया।
यह भी पढ़ें 👉  मुख़्य विकास अधिकारी नैनीताल अनामिका सिंह की अध्यक्षता मे जिला स्वास्थ्य समिति नैनीताल की बैठक विकास भवन सभागार भीमताल में आयोजित की गई।

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह नैनीताल क्लब के समीप राहगीर आवाजाही कर रहे थे। तभी हाईकोर्ट की ओर से आ रहा वाहन संख्या यूपी-16सीके-1456 अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित कार ने देखते ही देखते राह में चल रहे कई लोगों को चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। कुछ राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए कार को रुकवा कर चालक को पकड़ लिया। साथ ही पुलिस को हादसे की सूचना दी। घायल लोगों को बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। जहां चार लोगों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल 14 वर्षीय बच्चे और महिला पर्यटक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने विनोद नगर दिल्ली निवासी कार चालक अमित बहुगुणा को हिरासत में ले लिया है। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हादसे में यह लोग हुए घायल
विजय फर्त्याल 15 निवासी सात नंबर, सलमा 55 निवासी बहलोलपुर मुरादाबाद, कमल बिष्ट 14 मल्लीताल, यश घई 21 रुद्रपुर, प्रियंका देवी 34 स्टाफ हाउस मल्लीताल, माया देवी 35 नैनीताल क्लब, कमला फर्त्याल 33 सात नंबर, लीला अधिकारी 37 हाईकोर्ट परिसर, लक्की पवार 14 नैनीताल क्लब।

Advertisement