किसान उठा सकते हैं बीमा का लाभ

नैनीताल: बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति ज्योलीकोट में नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड लि हल्द्वानी बैंक की शाखा भवाली द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैंक प्रबंधक किरन आर्या ने बैंक द्वारा दी जा रही बैंक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी साथ ही सरकार द्वारा चलाई जारी विभिन्न प्रकार की बीमा योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने कहा बीमा योजना के अंतर्गत किसान काश्तकार फसल बीमा के साथ प्रधानमंत्री बीमा योजना के अलावा अन्य प्रकार का बीमा करा सकते है जो भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक लाभदायक योजना है बैंक प्रबंधक किरन आर्या ने समिति के सदस्यों से अनुरोध किया योजनाओं का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं। एम पैक्स ज्योलीकोट के सचिव हयात सिंह मेहता ने समिति की योजनाओं की जानकारी दी साथ ही क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को समिति की सदस्यता दिलाये जाने का अनुरोध किया, उक्त कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष आशा जीना उपाध्यक्ष इंद्र नेगी संचालक जुगल गोस्वामी, कमल किशोर अधिकारी, दीपक कुमार, भीम सिंह तड़ागी,हरीश पांडे, कविता देवी,बिरेन्द्र मेहरा बैंक प्रतिनिधि धन सिंह जीना बैंक कर्मचारी राजेंद्र नेगी, रविंद्र जीना सहित समिति के पैत्तालीस सदस्य मौजूद थे।