नैनीताल पहुंचे मशहूर गायक सुखविंदर सिंह

नैनीताल। बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखविंदर सिंह नैनीताल पहुंचे हैं। भारी संख्या में उनके प्रशंसक मल्लीताल में उनके साथ सेल्फी लेने पहुंचे। शनिवार को बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखविंदर सिंह नैनीताल पहुंचे। शाम को वह अपनी कार से मल्लीताल में बोटिंग करने उतरे तो उनके प्रशंसकों की मौके पर भीड़ लग गई। इस दौरान प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी ली। जिसके बाद वह घूमते हुए नौकायन करने चले गए। उन्होंने कहा कि नैनीताल उनकी पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां का मौसम सदाबहार है जो उनको खूब भाता है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यालयों को मर्ज अथवा बंद करने का निर्णय न सिर्फ शिक्षा विरोधी है, बल्कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 A, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE ACT 2009) और नीति-निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 46, सामाजिक न्याय की मूल भावना का स्पष्ट अवहेलना है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement