सलडी़ के जंगलों में लगी आग को बुझाया

नैनीताल l सलडी़ मैं मंगलवार की सुबह जंगल में आग लग गई जिसके बाद सूचना पर थाना भीमताल द्वारा एफएस यूनिट भीमताल तुरन्त घटना स्थल पर पहुंची आग सलडी़ से नीचे चंडिका मोड़ हल्द्वानी रोड़ के पास जंगलो मैं लगी थी जिसे एफएस यूनिट भीमताल द्वारा हाई प्रेशर से व एफ एस हल्द्वानी की वाटर कैनन से पंपिंग कर पूर्ण रूप से बुझाया इस मौके पर प्रकाश चंद्र कांडपाल सुनील चौधरी‌ चालक समीर पाल श्याम सिंह गौरव कार्की धीरेंद्र सिंह नरेंद्र मेहता अवनीश कुमार आदि शामिल थे l

Advertisement