डॉ जी पी साह के निधन पर दुख जताया
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने डॉ जी पी साह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है । कूटा की तरफ से प्राइड ललित तिवारी ,प्राइड नीलू ,डॉ दीपक कुमार ,डॉ युगल जोशी ,डॉ शिवांगी ,डॉ दीपिका गोस्वामी ,डॉ कुबेर गिनती , डॉ अशोक कुमार डॉ अनिल बिष्ट , ने दुख व्यक्त किया है।




