नगरपालिका के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन जारी
नैनीताल l नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित ट्रेड टैक्स एवं किराया वृद्धि के विरोध में रविवार को व्यापारियों की एक बैठक हुई जिसमें व्यापारियों ने तय किया कि सोमवार 3 अप्रैल को भी नगर पालिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा l व्यापार मंडल के महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वह 10:45 बजे श्री राम सेवक सभा में एकत्र हो l उन्होंने बताया कि उसके बाद वहां से व्यापारी जुलूस की शक्ल में नगर पालिका कार्यालय के समक्ष पहुंचेंगे जहां पर समस्त व्यापारियों द्वारा पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा l उन्होंने कहा कि यदि पालिका प्रशासन ने उनकी मांगो पर कोई कार्यवाही नहीं की तो व्यापारी आंदोलन को तेज करेंगे l जिसकी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी l इधर तल्लीताल व्यापार मंडल द्वारा भी नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है l








