भीमताल ब्लॉक कार्यालय सभागार में प्रत्येक बुधवार ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में आए ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना
भीमताल l भीमताल ब्लॉक कार्यालय सभागार में प्रत्येक बुधवार ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में आए ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना l विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। ग्रामणो ने बताया पूर्व में सूखा पड़ने व विगत दिवस हुई भारी ओला वृष्टि बारिश से फसल व बागवानी में लगने वाला फूल नष्ट होने की समस्या से अवगत कराया। प्रमुख ने बताया अतिवृष्टि में तत्काल उचित मुआवजा देने के लिए माo मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा है सरकार से मुआवजे की माग की है। वास्तव में इस ओला वृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ी है। सरकार द्धारा मेरी योजना पुस्तक का वितरण माo प्रधानों को किया जनसंवाद में पेयजल, कृषि, सड़क, मनरेगा, विधुत पैंशन के मुद्दे छाए रहे। विगत दिवस हुईं वर्षा में अनेकों स्थानों पर लाइट की समस्या को विभाग को ठीक करने के निर्देश दिए। जनसंवाद में प्रधान लक्ष्मण गंगोला, अमित कुमार, विपीन जंतवाल,धर्मेन्द्र रावत,पूरन भट्ट, शेखर भट्ट, मदन मोहन कुल्याल, गोपाल कृष्ण भट्ट,नवीन पलड़िया, प्रदीप कुमार, प्रेम मेहरा, धर्मेन्द्र शर्मा, मनोज चनियाल, राजेंद्र कोटलिया,नवीन क्वीरा,दुर्गा दत्त ग्रामीण जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।