अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर चेष्टा संस्था द्वारा नथुआखान रामगढ़ ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित किया

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस चेष्टा संस्था द्वारा नथुआखान रामगढ़ ब्लॉक जिला नैनीताल में मनाया गया l जिसमें 10 गांव के करीब 60 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया l संचालन ममता द्वारा किया गया l सर्वप्रथम संस्था से पूजा के द्वारा सभी का परिचय दिया गया और बालिका दिवस बनाने का मुख्य कारण सभी को बताया गया प्रोग्राम मैनेजर श्रीमती बीना जोशी द्वारा आज के दिन बालिका कहीं भी पीछे नहीं है और कुछ भी कार्य कर सकती हैं शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में बालिकाएं अपना परचम फैला रही है और अपने अधिकारों को पहचान रही है और कहीं पर भी किसी प्रकार की हिंसा या घटना में छुप ना रहने का संदेश दिया और महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों के बारे में विस्तार पूर्व बताया गया प्रतिभा कर रही बालिकाओं में से पूनम नीमा शोभा निकिता दीपा यमुना महक यमुना चार्ट पेपर एवं चित्रकार के माध्यम से अपने विचार रखे गए और प्रण किया गया कि हम अपने अधिकारों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे l

Advertisement
Ad Ad
Advertisement