नैनीताल समाचार की निबंध प्रतियोगिता
नैनीताल बैंक के सहयोग से होने वाली 30 वीं नैनीताल समाचार निबंध प्रतियोगिता इस वर्ष रविवार, 20 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11 बजे से सी. आर. एस. टी. इंटर कॉलेज, नैनीताल में आयोजित होगी। कक्षा 4 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिये तीन वर्गों में होने वाली इस प्रतियोगिता की लोकप्रियता में लगातार वृद्धि हो रही है। इस प्रतियोगता में 30-32 विद्यालयों के 300 से अधिक छात्र-छात्रा भाग लेते हैं। विद्यार्थी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये नैनीताल नगर के बाहर से भी आते हैं। जिन विद्यालयों ने अपने प्रतियोगी विद्यार्थियों की सूची अब तक नहीं भेजी है, वे तुरंत अपनी सूची नैनीताल समाचार कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
Advertisement