पर्यावरण प्रेमी डॉक्टर आशुतोष पंत ने पालिका के साथ मिलकर नगर के विभिन्न पार्कों में सेब व चेरी 100 पौधे लगाएं
नैनीताल। नगर के पंत पार्क स्थित पार्क में पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी व पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ आशुतोष पंत के द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद के सहयोग से फलदार छायादार पौधों का रोपण किया गया l बुधवार को नैनी झील के किनारे तथा विभिन्न पार्कों में सेब व चेरी के 100 से अधिक पौधे रोपित किए l बता दें डॉक्टर आशुतोष पंत और उनकी टीम द्वारा 26 जनवरी 2024 से इस वर्ष के शीतकालीन वृक्षारोपण की औपचारिक शुरुआत कर दी गयी है. 20 फरवरी तक पर्वतीय क्षेत्रों में अखरोट और सेब के पौधे लगाए जाने हैं इस बार बारिश और बर्फबारी में देर होने से कार्यक्रम में विलंब हो गया है
विकास के नाम पर प्रकृति को जिस गति से नुकसान पहुंचाया जा रहा है उसकी भरपाई हम बहुत बड़ी संख्या में पेड़ लगाकर ही कर सकते हैं। डॉ आशुतोष पंत ने बताया उन्होंने अपने पिताजी स्वर्गीय सुशील चंद्र पन्त की प्रेरणा से वर्ष 1988 से पेड़ लगाना प्रारम्भ किया था, वर्तमान में मेरा प्रतिवर्ष 20 हज़ार से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य है. पिछले 35 वर्षों में लगभग 4 लाख 5 हजार पेड़ लगाए गए हैं भले ही पौधे मैं अपने व्यक्तिगत संसाधनों से खरीदता हूं पर मेरे कई मित्रों, समाजसेवियों, शुभचिंतकों और वरिष्ठ लोगों का मुझे निरन्तर सहयोग मिलता है जो मेरे साथ कार्यक्रमों में जाकर अपना अमूल्य समय देते हैं। इनके सहयोग से ही कार्यक्रम संपादित हो पाते हैं, मैं ऐसे सभी महानुभावों का हृदय से आभारी हूं। डॉ आशुतोष पंत ने बताया
हम लोग खुद इतने पेड़ नहीं लगा सकते हैं ना तो इतनी जमीन मिल पाएगी ना ही समय. इसलिए हम गाँवों में जाकर इच्छुक ग्रामीणों को उनकी अपनी भूमि पर लगाने के लिए फलों के पौधे निशुल्क भेंट करते हैं. जुलाई से सितंबर तक मैदानी क्षेत्र में कटहल, आम, अमरूद, लीची, आंवला, सहजन, तेजपत्ता आदि के पौधे भेंट किए जाते हैं. शीतकाल में पर्वतीय क्षेत्रों में 3 हजार अखरोट के पौधों का लक्ष्य रहा, जिसमें अब तक अखरोट के पौधे लगाए जा रहे हैं उन्होंने बताया आज जनवरी 31 से पहले नैनीताल शहर में 50 चेरी और 50 सेब के पौधे पार्कों में लगाने की योजना बनाई थी जिसे पूरा कर दिया गया है। इस मौके पर संजय पांडे तेज सिंह राणा मौजूद थे।