मानसून अवधि में अत्यधिक वर्षा, बाढ एवं भूस्खलन आदि के कारण विभिन्न विभागीय परिसम्पत्तियां की क्षतिग्र्रस्त की सूचना सभी विभाग प्रतिदिन जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र नैनीताल को दूरभाष पर देना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी

नैनीताल l मानसून अवधि में अत्यधिक वर्षा, बाढ एवं भूस्खलन आदि के कारण विभिन्न विभागीय परिसम्पत्तियां की क्षतिग्र्रस्त की सूचना सभी विभाग प्रतिदिन जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र नैनीताल को दूरभाष पर देना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी* अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कहा कि जनपद के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा, बाढ एवं भूस्खलन के कारण विभिन्न विभागीय परिसम्पत्तियां की क्षतिग्र्रस्त हो रही हैं। उन्हांने कहा कि अधिकांश विभागों द्वारा आपातकालीन परिचालन केन्द्र में सूचनायें अप्राप्त हैं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि क्षति की सूचना प्राप्त होने के उपरान्त प्रभावित स्थल का निरीक्षण कर प्रत्येक क्षति का विवरण, अक्षांश, देशान्तर एवं फोटोग्राफ संकलित कर विवरण उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि पेयजल, सिंचाई, विद्युत तथा मोटर मार्ग को सुचारू किये जाने हेतु तात्कालिक रेस्टोरेशन के कार्य शीघ्र किये जांए। उन्होने कहा पंचायत घर, विद्यालय, चिकित्सालय एवं राजकीय भवन जो आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हैं उन भवनों में बच्चों, लोगां का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाए। उन्होंने कहा प्रतिदिन होने वाली क्षति की सूचना [email protected] पर अनिवार्य रूप से प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस का जनाक्रोश, हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

Advertisement
Ad Ad
Advertisement