जिले में कोरोना के मामले बढ़ने पर बीडी पांडे अस्पताल में भी बढ़ाई जांचे


नैनीताल। नैनीताल में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं लेकिन कोविड नियमों के पालन व आवाजाही में किसी प्रकार की सतर्कता नहीं बरती जा रही है। लेकिन इधर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में कोविड जांच बढ़ा दी हैं।
नैनीताल जिले में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना नजर आ रहा है। जिसके चलते विभाग ने कोविड जांचे बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। जिसके चलते बीडी पांडे अस्पताल में भी कोविड जांचे बढ़ा दी गई हैं। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. वीके पुनेरा ने बताया कि बीते दिनों 10 से 20 कोविड जांचे की जा रही थी लेकिन इन दिनों 30 से 40 जांचे की जा रही हैं।

Advertisement