ऊर्जा निगम ने शुरू की दीपावली के लिए बिजली व्यवस्था की तैयारी

नैनीताल। दीपावली में बिजली व्यवस्था की तैयारी के लिए वितरण उपखण्ड के अन्तर्गत सूखाताल से मेहरागॉंव निकलने वाले 33 के० वी० फीडरों में मरम्मत काम और गार्डनिंग होने के कारण सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक 4 घंटे शटडाउन लिया जा रहा है।
क्षेत्र के लोगों को परेशानीयो का सामना ना करना पड़ा इसलिए सभी कनेक्शनों को लिंक लाइन से जोड़कर बिजली आपूर्ति सुचारु की जा रही है।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एसके सहगल ने बताया कि दीपावली में बिजली व्यवस्था बनाने के लिए फिडरो में मरम्मत कार्य किया जा रहा है।जिस कारण सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मैन लाइन में शट डाउन लिया जा रहा है। और बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लिंक लाइन का उपयोग किया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना ने बुधवार देर रात तक तिकोनिया से नरिमन गौलापार स्टेडियम कार्यक्रम स्थल तक समापन समारोह हेतु की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस
Advertisement