भुमियाधार सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया

नैनीताल। जिला प्रशासन की ओर से भुमियाधार सड़क किनारे अवैध दुकान लगाने वालों के ​खिलाफ कार्रवाई की गई है। भुमियाधार मार्ग से प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस, लोनिवि, वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने अवैध दुकानें हटा दी हैं। बता दें कि पर्यटन सीजन के चलते जगह – जगह सड़काें पर स्थानीय व बाहरी लोगों ने अवैध तरीके से फड़ खोके लगा दिए हैं। जहां वाहनों के रूकने पर यातायात प्रभावित हो रहा है। जिससे जाम लगने की समस्या भी सामने आ रही हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से 15 जून से पर्यटन सीजन में व्यवस्थाएं बिगड़ने की संभावना को देखते हुए सड़क किनारे अवैध दुकानें हटाने का अभियान शुरू किया था। जिला प्रशासन की ओर से लोनिवि, वन विभाग, राजस्व व पुलिस की टीम ने भूमियाधार में सड़क किनारे लगी 20 से ज्यादा अवैध दुकानें ध्वस्त कर हटा दी थी। वहीं बारा पत्थर और सरिताताल में भी दुकानें हटाई गई थी। लेकिन भुमियाधार में लोगों ने दोबारा दुकानें सजा दी। साथ ही चेतावनी दी कि सड़क ​किनारे से उनकी दुकानें हटाई गई तो वह पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिस पर जिला प्रशासन की टीम एसडीएम के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को भुमियाधार पहुंच गई। जहां टीम ने दुकानों को हटाने के निर्देश दिए लेकिन ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। लंबी नोक झोक के बाद टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण को ध्वस्त करने की बात कही तो लोगों ने अपनी दुकानें हटाना शुरू कर दिया। एसडीएम नवाजिश खलीक ने बताया कि अ​भियान के तहत भुमियाधार सड़क किनारे लगी लगभग 20 से ज्यादा सभी दुकानें हटा दी गई हैं। बताया कि सडकों के किनारे अवैध फड़ या दुकानें नहीं लगने दी जाएंगी। दोबारा सड़क किनारे अतिक्रमण किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 368 वे दिन भी जारी रहा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement