कर्मचारी नेता और राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी के पिता का निधन

नैनीताल l डीडीहाट क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले पूर्व प्रधानाचार्य तारादत्त गुरु रानी का दाह संस्कार थल रामगंगा नदी के तट पर उनके पुत्र कर्मचारी नेता राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी द्वारा मुखाग्नि देकर किया । तारादत्त गुरुरानी ने वर्ष 1970 से डीडीहाट के इंटर कॉलेज में अध्यापक के रूप में कार्य करते हुए विगत 55 वर्षों से छात्र-छात्राओं को शिक्षा दी‌। इतने लंबे समय से डीडी हाट क्षेत्र मैं शिक्षा दी ।उन्होंने डीडीहाट में तीन पीडियो को पडाया जो एक रिकॉर्ड है ।35 वर्षों से डीडीहाट में रामलीला में वक्ता मैनेजर के रूप में कार्य किया। आपातकाल में सरस्वती शिशु मंदिर में भी अपनी सेवाएं दी। डीडीहाट क्षेत्र में ।।।गुरुरानी मास्टर साहब।। के नाम से प्रसिद्ध रहे ।कई छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दान किया। आज उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उनकी मृत्यु से डीडीहाट क्षेत्र में शोक की लहर है। वे अपने पीछे पुत्र पुत्री नाती नातिन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी पुत्री और दामाद दोनों डॉक्टर है उनके पुत्र कर्मचारी नेता और राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी है। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि तारा दत्त गुरु रानी महान शिक्षक के साथ-साथ समाज की सेवा में रहे। उनकी मृत्यु पर क्षेत्र की महान जनता के साथ-साथ विधायक बिशन सिंह चुफाल क्षेत्र प्रमुख नरेंद्र धामी नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश चूफाल, जिला पंचायत सदस्य कमला चूफाल राजेंद्र चूफाल, नंदन सिंह चूफाल, सुनील शाह, अर्जुन कन्याल, प्रदीप कन्याल,, निरंजन चूफाल, जगदीश कन्याल सहित सभी लोगों ने शोक प्रकट किया है ‌।

Advertisement