बोतल में पेट्रोल न देने पर कर्मचारी से की मारपीट

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र के पेट्रोल पंप में बोतल में तेल न देने पर युवकों ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। पेट्रोल पंप स्वामी की ओर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात मल्लीताल के कुछ युवक कार से तल्लीताल पेट्रोल पंप पहुंचे। इस दौरान युवक ने पेट्रोल पंप में मौजूद कर्मचारी से बोतल में पेट्रोल देने की बात कही लेकिन कर्मचारी ने बोतल में पेट्रोल देने के लिए मना कर दिया। इस पर युवकों की कर्मचारी से बहस हो गई। बहस के दौरान युवक अभद्रता पर उतर आए। कर्मचारी की ओर से विरोध जताने पर युवकों ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद पेट्रोल पंप पर हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया लेकिन देर रात तक थाने में हंगामा होता रहा। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि मामले में पेट्रोल पंप स्वामी की ओर से शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में यूसीसी एंव आपदा के सम्बन्ध में गूगल मीट के माध्यम से अधिकारीयों को निर्देश देते हुये कहा कि वर्षाकाल में भूस्खलन एवं आपदा से बचाव हेतु हर समय तैयार रहना होगा। आपदा से पूर्व अभी भी जो कार्य होने है उन्हें ससमय पूर्ण कर लिया जाए।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement