ज्योलीकोट किसान सेवा सहकारी समिति मे नये बोर्ड के गठन की नामांकन प्रक्रिया में ग्यारह नामांकन पत्र की बिक्री हुई
नैनीताल l ज्योलीकोट किसान सेवा सहकारी समिति मे नये बोर्ड के गठन की नामांकन प्रक्रिया में ग्यारह नामांकन पत्र की बिक्री हुई। पूरे ग्यारह संचालकों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। शुक्रवार से नामांकन पत्रों की बिक्री प्रक्रिया शुरू हुई। प्रथम दिन दो ही नामांकन पत्र भरे गए जबकि शनिवार अंतिम दिन नामांकन पत्र नौ नामांकन अलग-अलग वार्डो के लिए भरे गये। जिसमें राकेश मेहरा(रूसी), इंदर नेगी (वीर भट्टी), खीम सिंह (बेल नाई सीला), दीपक कुमार ( गेठिया), हरीश चंद्र ( ज्योली), आशा जीना (चौपड़ा), जया जीना ( सरियाताल), जुगल किशोर (बस गांव), कविता देवी ( देवी धूरा), कमल किशोर (गाजा), दीपा मेहता (ज्योलीकोट) का लगभग निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। नामांकन प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी (ग्राम विकास अधिकारी )भानु पांडे एवं समिति के हयात सिंह मेहता, राजेंद्र नेगी, रविंद्र जीना की देखरेख में की गई।अध्यक्ष पद के लिए चुनाव पच्चीस फरवरी को होगा ।