कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में आज एलुमनी मीट संपन्न हुई

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में आज एलुमनी मीट संपन्न हुई । एलुमनी मीट की बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी कुलपति प्रो संतोष कुमार तथा मुख्य अतिथि श्री हेम पांडे आईएएस पूर्व सचिव वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार रहे ।हेम पांडे एलुमनी सेल को मजबूत किया जाना चाहिए तथा एलुमनी विश्वविद्यालय को आगे बड़ने में रचनात्मक सहयोग दे। छोटे छोटे रोजगार के अवसर बनने से पलायन भी रुकेगा ।पर्यावरण में नेचर कैंप लगाए जा सकते । हेम पांडे ने कहा की पी आर ए पार्टिसिपेट रूरल अप्रेजल पर काम किया जाना जरूरी है। एलुमनी सेल आम व्यक्ति जीवन को बेहतर करने के उपाय पर कार्य कर सकते है । हेम पांडे जी नए कहा की पहाड़ उत्पादों को बढ़ावा देना जरूरी है क्योंकि वर्ल्ड ट्रेड में हम 3 प्रतिसत ,आयुर्वेद में 2.5 प्रतिसत ही है ।प्रो संतोष कुमार ने कहा की की एलुमनी विश्वविद्यालय के मजबूत पिलर होते है । कार्यक्रम का संचालन महासचिव प्री ललित तिवारी ने किया तथा एलुमनी सेल की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए सभी का स्वागत किया । प्रो तिवारी ने कहा की एलुमनी विश्वविद्यालय के गौरव तथा नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा होते है । आईएफएस अधिकार ललित मे बेलवाल ने कहा की सभी लोग जिन्होंने यह से पड़ा है sri बेलवाल मध्य प्रदेश में बन अधिकारी रहे तथा लखपति योजना में काम करने का मौका भी उन्हें मिला। एलुमनी सेल कॉन्फ्रेंस में समाज सेविका कविता गंगोला ,डॉक्टर बीएस कालाकोटी चेयरमैन मोनार्ड कंपनी अध्यक्ष एलुमनी सेल , पूर्व संयुक्त निदेशक डॉक्टर सतीश चंद्र पंत , हिम्मत सिंह मेवाड़ी डॉक्टर पीसी पाठक पूर्व बैंक अधिकारी नए भी विचार रखे। सभी एलुमनी को कुलपति जी द्वारा शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने मेंटर मेंटी, नैतिक मूल्यों, नेट वर्क बड़ने ,पर भी चर्चा हुई ।एलुमनी मीट में प्री सुषमा टम्टा,प्रो नीलू लोधियाल ,डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षी जोशी ,डॉक्टर मोहित रौतेला , डॉक्टर मनीषा सांगुरी ,छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट ने भी संबोधित किया । डॉक्टर सुषमा टम्टा नए धन्यवाद किया।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement