बिजली से लेकर इंटरनेट की तारें भी होंगी भूमिगत
नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल बाजार में अब तारों का जंजाल नजर नहीं आएगा। विभाग की ओर से जल्द बिजली समेत अन्य इंटरनेट की लाइनों को भी अंडरग्राउंड कर दिया जाएगा। डीएम के निर्देश पर टीम ने निरीक्षण कर मौका मुआयना किया। बता दें कि पूर्व जिलाधिकारी की ओर से आरडब्ल्यूडी ने तल्लीताल बाजार में इंद्रा फार्मेशी से क्रांति चौक तक सौंदर्यीकरण कार्य किया था। जिसमें बाजार में झूलते बिजली व अन्य तारों को भी भूमिगत करने के लिए पाइप डाले गए थे। लेकिन कई जगह पाइप बंद होने से विभाग उपभोक्ता के मीटर तक भूमिगत तार नहीं पहुंचा पाया। लोगों की शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर ऊर्जा निगम के साथ अन्य विभागों नगर पालिका, जल संस्थान, आरडब्यूडी की संयुक्त टीम ने सोमवार को क्षेत्र का निरीक्षण किया। ऊर्जा निगम के ईई एसके सहगल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर पाइप चोक नजर आए। वहीं बनाए गए चैंबरों में पानी भर रहा है जिसकी निकासी के इंतजाम नहीं है। बताया कि संबंधित विभागों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इंटरनेट वायर कंपनियों को भी उनके तार भूमिगत करने के लिए पत्राचार किया है।