दुर्घटना को दावत दे रहा सड़क पर लटका बिजली का पोल

नैनीताल। स्टोनले कम्पाउण्ड के पास बिरला रोड में होटल माउंट एंड मिस्ट के नजदीक पिछले 10 दिन से सुचारु बिजली का पोल हर दिन झुकता जा रहा है।जिस पर विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पोल गिरने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित तो होगी ही साथ ही कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रियंक पांडे ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में जाकर बिजली के पोल को ठीक किया जाएगा।और पोल को बदलने की आवश्यकता होगी तो पोल को बदला जाएगा।

Advertisement