चुनाव बहिष्कार क्षेत्र कूकना के ग्रामीण आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान के लिए तैयार ।

Advertisement

भीमताल l विकास भवन परिसर भीमताल में मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल अशोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में चुनाव बहिष्कार क्षेत्र ग्रामसभा कूकना विकासखण्ड ओखलकाण्डा के जनप्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक की गयी जिसमे मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा कूकना क्षेत्र की जनप्रनिधियों की जन-समस्याओं को सुना गया, जनप्रनिधियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से कूकना क्षेत्र में स्थित कैडागाँव हाईस्कूल हाईस्कूल का उच्चीकरण, सडक निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पेयजल आदि मांगों का समाधान अध्यतन नही हो पाया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनप्रनिधियों को आश्वासन दिया गया कि सम्बन्धित विभागों द्वारा कूकना गाँव की जन समस्याओं का समाधान शीधता से किया जायेगा, साथ मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी कि समस्त ग्रामीणों के साथ आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत प्रतिशत मताधिकार करेगें एवं जनप्रतिनिधियों को मतदान प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्ध करायी गयी साथ ही जनप्रतिनिधियों को मतदान शपथ भी दिलाई गयी, उक्त बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री नरेश कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान श्री मदन सिह नौलिया, युवा मंगल दल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह धौनी, श्री दीवान सिह बर्गली, श्री भीम सिह कटौला, श्री बलवन्त सिह पडियार, खण्ड शिक्षा अधिकारी ओखलकाण्डा सुलोहिता नेगी, ग्राम पंचायत अधिकारी ललित कुमार, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार एवं स्वीप टीम से राकेश लाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement