एकेश तिवारी ने पूरा किया खारदुंग ला चैलेंज – विश्व की सबसे ऊंची अल्ट्रा मैराथन
नैनीताल l सरोवर नगरी के अल्ट्रा-रनर एकेश तिवारी ने दुनिया की सबसे ऊंची अल्ट्रा-मैराथन खारदुंग ला चैलेंज को सफलतापूर्वक पूरा किया। लद्दाख मैराथन द्वारा आयोजित, 72 किलोमीटर की यह दौड़ 6 सितंबर 2024 को हुई। एकेश ने 10 घंटे 45 मिनट में दौड़ पूरी की और 234 प्रतिभागियों में से 40वां स्थान हासिल किया। जर्मनी, स्वीडन, फ्रांस आदि देशों सहित दुनिया भर के धावक इस दौड़ में भाग लेते हैं।दौड़ 3,975 मीटर की ऊंचाई पर खारदुंग गांव में शुरू होती है, जिसमें धावक 5,370 मीटर की ऊंचाई पर स्थित खारदुंग ला पास की चोटी पर लगातार चढ़ते हैं, जो दुनिया के सबसे ऊंचे मोटर-योग्य पास में से एक है। वहां से, मार्ग लेह की ओर बढ़ता है, और 3,500 मीटर की ऊंचाई पर शहर में समाप्त होता है। अत्यधिक ऊंचाई, बदलते मौसम और चुनौतीपूर्ण इलाके के कारण इस दौड़ को सबसे कठिन अल्ट्रा-मैराथन में से एक माना जाता है। खारदुंग ला चैलेंज को पूरा कर एकेश ने भारत के विशिष्ट अल्ट्रा-धावकों में अपनी जगह पक्की कर ली है।