नैनीताल के फ्लैट में ईद उल अजहा नमाज अदा की गई देश व प्रदेश की खुशहाली की गई कामना

नैनीतालl मल्लीताल फ्लैट्स में बकरीद की ईद नमाजअदा की गई इस मौके पर मौलाना अब्दुल खालिक ने ईद की नमाज अदा कराई इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर रहे तथा भाईचारा बनाए रखेंl इस मौके पर उन्होंने देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए भी कामना की l नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी l ईद की नमाज के बाद लोग अपने-अपने घर पहुंचे तथा कुर्बानी दी तल्लीताल प्लॉटर हाउस मैं भी कुर्बानी की गई l इसके अलावा भवाली, भीमताल मोटा पानी इमामबाड़ा कृष्णापुर जूली कोट मैं भी ईद की नमाज अदा की गई इस मौके पर तल्लीताल मस्जिद के इमाम मोहम्मद नईम,अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब अहमद, जमाल अहमद, मोहम्मद कयूम, हारून खान पम्मी, युसूफ खान, अकरम खान, मोहम्मद इकबाल, अफजल फौजी, अजमल हुसैन, इकबाल हुसैन, सरफराज, एजाज हुसैन, सोहेल सिद्धकी, अफजाल हुसैन, रईस भाई, सय्यद जावेद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे इधर नमाज के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, कोतवाल प्रीतम सिंह, रोहिताश सिंह सागर, एसएसआई दीपक बिष्ट, नवीन जोशी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे l

Advertisement