शैक्षणिक सत्र में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का शिक्षा ऋण अभियान


हल्द्वानी l नये शैक्षणिक सत्र मैं शिक्षा ऋण खंड में बृद्धि हेतु उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी रीजन द्वारा सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज बैंक के व्यवसाय विभाग के प्रबंधक दीपक पांडे एवं प्रबंधक विपणन अंशुनाथ द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों यथा आम्रपाली इंजिनीरिंग कॉलेज एवं पाल पैरा मेडिकल कॉलेज का भ्रमण कर नये एवं पूर्व से अध्ययनरत छात्रों को आवश्यकता के अनुसार शिक्षा ऋण लेने हेतु कॉलेजों के प्रशासकों से वार्ता की गईं। उक्त के अतिरिक्त शहर के प्रतिष्टित कोचिंग संस्थान रक्षिका लर्निंग हब, प्रोपराइटर ई0 रेनू नैनवाल मेवाड़ी, फ्यूचर फोरम संस्थान प्रोपराइटर ई0 दिनेश यादव से भी उनके संस्थान में जाकर संपर्क किया गया। कार्यक्रमों में बी डी नैनवाल द्वारा भी वर्तमान में बैंकिंग सेवाओं के बदलते स्वरूप और यू पी आई सर्विसेज के बारे में जानकारी दी गई।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मा0 मुख्यमंत्री जी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को साकार करते एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा, युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने हेतु नैनीताल पुलिस का लगातार कड़ा प्रहार, रोडवेज की बस से नशीले इन्जेक्शनों, एवं स्कूटी से चरस की कर रहे थे तस्करी एसओजी, लालकुआ पुलिस ने की 06 नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तारएसएसपी ने पुलिस टीम को किया पुरूस्कृत, कालाढूंगी पुलिस ने भी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Ad Ad Ad
Advertisement