नैनीताल में भूकंप 116 बच्चे हुए घायल
नैनीताल l सरवन नगरी में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसमें 116 छात्राएं घायल हो गए सभी घायलों को जिला प्रशासन द्वारा बनाएगी टीमों ने सकुशल निकाल लिया l 116 बच्चों में से 110 छात्राओं को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 6 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए l मल्लीताल में भी भूकंप से एकमत मकान गिर गया l सूचना मिलने पर एसडीएम राहुल सा टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने मकान के अंदर से घायलों को बाहर निकाला lजानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह 11:00 बजे नगर में भूकंप महसूस किया गया जिसमें जीजीआईसी की 116 छात्राएं घायल हो गई l जिसके बाद जिला प्रशासन को सूचना दी गई l मौके पर तहसीलदार नवाजिश खालिक आपदा की टीमों को लेकर जीजीआईसी स्कूल में पहुंचे जहां पर आइजीआरएस वह अग्निशमन के कर्मचारियों ने सभी घायलों को बाहर निकाला स्कूल के लैब में आग लगी थी अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग को बुझाने के बाद सभी छात्राओं को बाहर निकाला 116 छात्रों में से 110 छात्राओं का मामला उपचार किया गया जबकि 6 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई l जैसे ही अग्निशमन व एसडीआरएफ की टीम जीजीआईसी पहुंची तो आसपास के लोग घरों से बाहर निकल गए l








