ऑल सेंट्स कॉलेज में अर्थ डे मनाया गया

नैनीताल l सोमवार को ऑल सेंट्स कॉलेज में अर्थ डे मनाया गया। अमेरिकन फील्ड सर्विस, इंडिया, संस्था के अंतर्गत जी.एस.वाई.डी कम्युनिटी सर्विस के ‘ज्वाइन दी ग्रीन फुरप्रिंट्स इनिशिएटिव’ के तत्वाधान में और प्रधानाचार्या किरन जरमाया के मार्गदर्शन में आज पृथ्वी के संरक्षण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए यहां अर्थ डे मनाया गया। कार्यक्रम में कक्षा 2 से 6 तक के बच्चों ने पृथ्वी और पर्यावरण के प्रदूषण के दुष्प्रभावों के साथ साथ इसके समाधान पर पोस्टरों के माध्यम से चर्चा की। कार्यक्रम में बच्चों ने ग्रीन हाउस गैसों की संद्रता बढ़ने से ग्लोबल वार्मिंग और अपने स्तर पर इसके उपायों पर प्रकाश डाला। प्रदूषण के साथ साथ बायोडायवर्सिटी और इसकी महत्ता पर भी बच्चों ने पोस्टर बनाए और साथ ही ‘अवर अर्थ और रिस्पॉन्सिबीलिटी’ स्लोगन से इस पृथ्वी के संरक्षण में हर एक मानव से जिम्मेदारी के साथ अपने कार्बन फुटप्रिंट कम करने का एहवान किया।साथ ही सभी बच्चों ने ‘थिंक ग्लोबल एंड एक्ट लोकली’ नारे से पर्यावरण का संरक्षण करने की शपथ ली। इस से पहले सभी बच्चों को हर वर्ष 22 अप्रैल के दिन पूरी दुनिया में पृथ्वी दिवस मनाए जाने के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही इस दिवस को मानने के उद्देश्य से बच्चों को परिचित कराने के अलावा पर्यावरण के प्रति जागरुकता और धरती को संरक्षित रखने में योगदान हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही बच्चों को अर्थ डे, वर्ष 2024 की थीम प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक से भी बच्चों को अवगत कराया गया।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement