ई-रिक्शा किराया बढ़ोतरी का विरोध किया जाएगा

Advertisement

नैनीताल। नगर में ई- रिक्शा का किराया बढ़ाए जाने के खिलाफ शनिवार को कुछ लोगों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किराया बढ़ाए जाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि रिक्शा का किराया दस रुपये ही काफी है। उन्होंने कहा कि रिक्शा महत्वपूर्ण अंग है, जिसमे हर व्यक्ति जुड़ा हुआ है और सभी को सुविधा मिलती है। वहीं नगर पालिका के पास ई-रिक्शा का किराया बढ़ाने के खिलाफ आपत्तियां पहुंची हैं। हालांकि नगर पालिका ने आपत्तियों के निस्तारण का दावा किया है। नैनीताल में डेढ़ किलोमीटर की मॉलरोड पर प्रति सवारी 10 रुपये ई- रिक्शा का किराया लिया जाता है। नगर पालिका ई-रिक्शा के किराए में बढ़ोतरी करना चाहती है। पलिका का तर्क है कि पांच साल से किराया नहीं बढ़ाया गया है। पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने उन्हें आश्वासन दिया कि किराया बढ़ोतरी पर सभी बिंदुओं को सोच विचार कर ही निर्णय लिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मनोज जोशी, नितिन कार्की, भुवन जोशी, मनोज कुमार, राजेंद्र सिंह, विवेक आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement