ई-केवाईसी व सेफ्टी चेकिंग नहीं तो रिफिल नहीं होगा सिलिंडर
नैनीताल। कुमाऊं मंडल विकास निगम संचालित इंडेन गैस सर्विस ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द इकेवाईसी के साथ ही बेसिक सेफ्टी चेकिंग कराने की हिदायत दी है। ऐसा नहीं करने पर उपभोक्ताओं के घरेलू गैस संयोजनों को निरस्त किए जाएंगे।
इंडेन गैस एजेंसी की प्रबंधक अंकिता पांडे ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार वर्ष 2020 से पहले के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को ई केवाईसी व बीएससी करना जरूरी है।
इसके लिए उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी में अपना मोबाइल फोन, गैस बुक और आधार कार्ड लेकर आना होगा, यह औपचारिकता पूरी नहीं होने पर भविष्य में गैस सिलेंडर की रिफिलिंग नहीं हो सकेगी। जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों के हजारों उपभोक्ताओं ने कंयूटर सिस्टम में अपने मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराए हैं, इस कारण ये कनेक्शन बंद पड़े हैं। मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए और बंद गैस कनेक्शन को चालू करवाने के लिए उपभोक्ताओं को आधार कार्ड, पहचान पत्र, गैस के कागजात और मोबाइल नंबर लाना होगा। पर्वत गैस एजेंसी नैनीताल में करीब 15 हजार उपभोक्ता हैं।