बारापत्थर क्षेत्र मैं निरीक्षण के दौरान अवैध फड एवं गंदगी मिलने पर 17 लोगो के ऊपर चालानी कार्यवाही की गई
नैनीताल l अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी के निर्देश पर पालिका के कर एवं राजस्व निरीक्षक हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में बारापत्थर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अवैध फड एवं गंदगी मिलने पर 17 लोगो के ऊपर चालानी कार्यवाही कि गई l
अमसद-500 अरमान -500 मो अब्दुल -500 नासिर -500 समीर -500 रहीश अहमद -500 रईस अहमद -500 मो शकील -500 अनिल -1000 शुभम -500
नितिन -500 संजय -500 रवि -500 सचिन -500 विकल -500 आराध्या -500 संदीप 500 कुल 10500 के चालान किये गए एवं भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी इस दौरान दिनेश रत्नाकर, विक्की सिलेलान, सनी सेलवान सुनील कुमार आदि मौजूद थे l
Advertisement
Advertisement