दुर्गा पूजा महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने किया दीप प्रज्वलित
नैनीताल । दुर्गा पूजा महोत्सव में डीएसए मैदान में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने किया।जिसके बाद शहर के विभिन्न स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिस्में नैनी पब्लिक स्कुल ,अमेरिकन किड्स, सरस्वती मंदिर,कुमाऊनी विकास संस्कृतिक संस्था गोलापार ,जय नंदा लोक कला केन्द्र उत्थान समिति अल्मोड़ा ,पंजाब और हरियाणा की टीम ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
लोकगायक राकेश खनवाल के गीतों पर झूमे लोग……..
देर शाम स्टार नाईट कलाकार राकेश खनवाल ने दर्शकों के बीच रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । राकेश खनवाल ने हिमुली, क्रीम पोडरा, अंग्रेजी मैडम,तू चेली पहाड़ की ,गंगा साली, गीत गाकर समा बांधा।
इस दौरान विधायक सरिता आर्य ,गोपाल बिष्ट,मारुति साह, मनोज साह अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट , वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ,भास्कर बिष्ट ,दीप्ति बोरा मौजूद रहे।