दुर्गा पूजा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य ओर विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष महिला उद्यमिता विभाग रेनू अधिकारी ने उद्वघाटन किया

नैनीताल। सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित 69वें दुर्गा पूजा महोत्सव के दूसरे दिन मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए।इसके साथ ही डीएसए मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। विधायक सरिता आर्या ने कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। विभिन्न स्कूलों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।जिसमे लवली पब्लिक स्कूल, नैनी पब्लिक स्कूल, अमेरिकन किड्स, गोल्जू ग्रुप नैनीताल, घुघुति कला संस्कृति संस्था,कुमाऊनी संस्कृति उत्थान मंच,नैनीताल, कुमाऊं संस्कृति कला दर्शन लोहाघाट ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
……………………………………………………
स्टार नाइट कार्यक्रम में लोक कलाकार इंदर आर्य ओर मेघा चंद्रा के गीतों पर दर्शक खूब झूमे। उन्होंने हे मधु ,सवारी सवारी ,गुलाबी शरारा, AK47 हाथ मा,मॉडर्न कुमाऊं,लहँगा,हिट मधुली , हफ्ते में ऐतवार का दिन कोशी गाड़ा धाना ,इंटर में फेल, मधुली हीरा, मैं छु ठेठ पहाड़ी सहित अन्य गानों की प्रस्तुति दी।
इस दौरान अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल, भासकर बिष्ट, मंजू रौतेला, सुमन शाह ,रश्मी राणा, कुसुमलता सनवाल ,मीनू ,भावना, सावित्रि सनवाल सहित अन्य लोग मौजद रहे ।
















