8 से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा दुर्गा महोत्सव

Advertisement

सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यों की बैठक में दुर्गा महोत्सव के आयोजन की तैयारी पर चर्चा की गई। इस वर्ष आठ से 12 अक्टूबर तक महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसमें धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। समिति की ओर से शनिवार को नगर पालिका प्रशासक एसडीएम केएन गोस्वामी के साथ बैठक की गई थी। जिसमें समिति की ओर से महोत्सव में तमाम व्यवस्थाएं करने की मांग रखी गई। पालिका ने हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया है।
इस वर्ष आयोजित होने वाले 68 वे दुर्गा महोत्सव के लिए मूर्तियों का निर्माण शुरू कर दिया गया है। सितारगंज से पहुंचे विश्वजीत, अभिजीत और सूरज मूर्तियों के निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। जल्द ही मूर्तियां निर्माण के बाद महोत्सव का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, शिवराज नेगी, पीके शर्मा, दिनेश भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय में एसएसबी प्रशिक्षण कार्यक्रम

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement