डीएसबी परिसर में 29 तथा 30 जुलाई 2024 को अंडर ग्रेजुएट में नए प्रवेशित छात्र छात्राओं हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम एन सिंह हाल में आयोजित होगा

Advertisement

नैनीताल l डीएसबी परिसर में 29 तथा 30 जुलाई 2024 को अंडर ग्रेजुएट में नए प्रवेशित छात्र छात्राओं हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम एन सिंह हाल में आयोजित होगा l जिसमें कुलपति प्रो दीवान एस सिंह, पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ,सीसीएफ टी आर बीजू लाल , डीआईजी सीआरपीएफ एसडी पांडे, एसएलएसए प्रदीप कुमार मनी छात्र छात्राओं को उद्घाटन सत्र में 11 बजे संबोधित करेंगे। निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा ने कार्यक्रम में सभी को भाग लेना अनिवार्य है इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए है। दीक्षा रंभ कार्यक्रम सोमवार एवम मंगलवार को 10बजे से 4 बजे तक होगा । मंगलवार को अपराह्न 2 बजे विधायक श्रीमती सरिता आर्य तथा कुलपति प्रो रावत उपस्थित रहेंगे । दीक्षारंभ में विश्व विद्यालय के पूरी जानकारी के साथ क्रियात्मक एक्टिविटी भी होगी। डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत ने इस संबंध में आवश्यक बैठक ली तथा सभी बोर्ड तथा इंडक्शन टीम के सदस्य से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है ।रसायन विभाग की प्रो गीता तिवारी को इंडक्शन कार्यक्रम दीक्षा रंभ का संयोजक बनाया गया है । बैठक में प्री नीता बोरा , प्री नीलू लोघियाल , प्रो सुषमा टम्टा , डॉक्टर लज्जा भट्ट डॉक्टर रीना सिंह ,डॉक्टर गगन होती ,डॉक्टर दीपिका पंत , डॉक्टर मनीषा ,डॉक्टर सरोज ,डॉक्टर हिरदेश ,डॉक्टर ऋचा ,डॉक्टर सारिका, अंचल अनेजा, दीपू बिष्ट आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement