पालिका चला रही डीएसए पार्किंग, आचार संहिता के कारण नहीं हो पाया डीएसए पार्किंग का टेंडर

नैनीताल। नगर पालिका की ओर से फरवरी पहले सप्ताह में डीएसए फ्लैट्स पार्किंग ठेके को लेकर निविदा आमंत्रित की थी।लेकिन तीन बार टेंडर जारी करने के बाद भी पार्किंग के लिए किसी ने आवेदन नही किया।जिसके बाद पालिका को 10 प्रतिशत की कटौती करनी पड़ी थी।जिसके बाद पालिका ने डीएसए का बेस प्राइज एक करोड़ 15 लाख कर टेंडर अपलोड कर दिए था।लेकिन आचार संहिता लगने के कारण टेंडर नहीं किया गया। जिसके कारण पालिका स्वयं ही डीएसए पार्किंग का संचालन कर रही है। जिससे पालिका को रोज़ाना लगभग 40 हज़ार की आमदनी हो रही है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने बताया कि आचार संहिता के कारण टेंडर नहीं हो पाया। जिस कारण पालिका स्वयं ही पार्किंग का संचालन कर रही है।पालिका के 12 कर्मचारी पार्किंग में लगाए गए हैं।चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद टेंडर किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement