सब्जी मंडी के लगने के बाद धीरे-धीरे कूड़े के ढेर में तफदिल होता जा रहा है डीएसए मैदान
नैनीताल::: मल्लीताल डीएसए ग्राउंड में मंडी लगने के बाद से ही मैदान की हालात देखने लायक बनी हुई है। मैदान में जगह जगह कूड़ा पड़ा हुआ है जिसका संज्ञान आज की तिथि तक नही लिया गया है हाल ये है कि ग्राउंड में जहाँ मंडी के लिए जगह चिन्हित की गई है वहाँ सब्जी के छिलके समते अन्य कूड़ा बना हुआ है। बता दे कि प्रशासन के फैसले के बाद कोविड के मद्देनजर मंडी को बाजार क्षेत्र से डीएसए ग्राउंड में स्थानांतरित किया गया था। जिसके बाद से की सफाई नही हो पा रही है कही इस गंदगी के चलते नई बीमारियां लोगो को तोहफे में ना मिले।
Advertisement