नौकुचियाताल व भीमताल क्षेत्र में नशे को रोकने की मांग
भीमताल नैनीताल। भीमताल शहर पर्यटन स्थल है और वर्षभर हजारों लाखों सैलानियों का आवागमन रहता है। देखने में आया है शहर के कई क्षेत्रों में नशे का सेवन कर अराजक तत्व फैलाते देखे गए हैं ऐसे लोगों पर कार्रवाई को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूर्ण बृजवासी ने डीआईजी डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे से मुलाकात कर अवगत कराया है शहर के लोगों की मांग को लेकर उन्होंने नौकुचियाताल सहित भीमताल के पिकनिक स्पॉट पर चौकी खोलने की मांग की है और लगभग 11:00 तक उन चौकियों पर पुलिस की तैनाती की मांग की है बृजवासी का कहना है शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह बहुत जरूरी है और शहर के व्यापारियों और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों कि काफी समय से चौकी बनाने को लेकर मांग की जा रही है। उस पर डीआईजी डॉ भरणे ने विचार-विमर्श कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है
Advertisement








