औषधि नियंत्रण विभाग ने मेडिकल स्टोरों में की छापेमारी

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से कई मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी की गई। अनियमितता पाए जाने पर विभाग की ओर से दो मेडिकल स्टोर स्वामियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीनू गुलियानी के नेतृत्व में औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से नैनीताल में स्थित कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान औषधि के क्रय विक्रय अभिलेखों का सत्यापन, क्रय विक्रय का ब्यौरा, दवा का रखरखाव, बिल व सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। मल्लीताल में दो मेडिकल स्टोरों सांई संजीवनी और हिमानी मेडिकल स्टोर पर अनियमितता पाए जाने पर निराकरण के निर्देश दिए। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि कुल आठ मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। जिसमें दो में अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर संचालक को निराकरण के लिए निर्देशित किया है। यदि निराकरण नहीं किया तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। संवाद

यह भी पढ़ें 👉  नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल नैनीताल द्वारा बहुद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से कुमाऊं के प्रसिद्ध परम्परागत लोक चित्र कला ऐपन/ रंगोली का प्रशिक्षण दिया जा रहा है


संदीप कुमार

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement