अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड में गहराया पेयजल संकट
अल्मोड़ा/सल्ट:::::::: जिले के विकास खंड सल्ट मुख्यालय समेत अन्य आस-पास के क्षेत्रों में इन दिनों भीषण पेयजल किल्लत बनी हुई है, वहीं विकास खंड मुख्यालय में कर्मचारियों का कहना है कि नैकणा पेयजल योजना ने विकास खंड मुख्यालय में पानी की आपूर्ति होती थी परन्तु पिछले काफी समय से पानी नियमित रूप से नही मिल पा रहा है विगत तीन – चार दिनों में एक दिन पानी आ रहा है। उनका कहना है कि गर्मी होने के कारण प्राकृतिक स्त्रोत भी चुके। जिसके चलते दुरस्त क्षेत्र से पीने का पानी लाना पड़ता है। वहीं जल संस्थान अघिशासी अभियन्ता मनोज गंगवार ने बताया कि विकास खंड मुख्यालय सल्ट में पेयजल समस्या का मामला संज्ञान में आया है। पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement