सिलेंडर से भरा ट्रक गिरने से 50 परिवारों के सामने पेयजल संकट

नैनीताल। सोमवार देर रात ज्योलिकोट के समीप एक बड़ी सड़क दुर्घटना से गॉंजा गांव में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक गिरने के कारण गॉंजा गॉंव की पाइपलाइन टूट गई, जिससे गाँव में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई। अब इस गांव के लगभग 50 परिवारों के सामने पानी की गंभीर किल्लत आ गई है। सूचना के अनुसार, ट्रक में सिलेंडर लोड थे और जैसे ही वह ज्योलिकोट के समीप पहाड़ी रास्ते से गुजर रहा था, अचानक वह गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना के दौरान ट्रक के गिरने से गांव की मुख्य जलापूर्ति पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद, गॉंजा गांव में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। गांव के निवासी अब दूर-दूर से पानी ला रहे हैं, जो उनकी दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है। गॉंजा गांव के निवासी इस समस्या से काफी परेशान हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि पहले से ही पानी की आपूर्ति में कमी थी, और अब पाइपलाइन टूटने से स्थिति और भी बिगड़ गई है। गांव के कुछ लोग पास के जलस्रोतों से पानी लेकर अपने घरों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन यह भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है। वहीं, इस स्थिति को देखते हुए ईई रमेश गर्ब्यांल ने कहा कि उनकी टीम पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द शुरू करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि टूटी हुई पाइपलाइन को जल्द ठीक किया जाएगा ताकि जलापूर्ति फिर से बहाल हो सके। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यदि स्थिति गंभीर होती है और जल आपूर्ति में अधिक समय लगता है, तो जल संस्थान टैंकर के माध्यम से प्रभावित गांव में पेयजल की आपूर्ति करेगा। गॉंजा गांव के लोग इस आश्वासन से थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि जब तक पानी की आपूर्ति बहाल नहीं होती, तब तक उन्हें अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

Advertisement