डॉ. वीना पांडे डीबीटी आरए कमेटी की सदस्य बनीं


नैनीताल। कुमाऊं विवि के भीमताल परिसर स्थित जैव प्रौद्योगिकी विभाग की प्राध्यापक डॉ. वीना पांडे को भारत सरकार के डिमारमेंट ऑफ बायोटेक्नालॉजी की ओर संचालित रिसर्च एसोसिएट प्रोग्राम में चयन समिति सदस्य नामित किया गया है। समिति की ओर से जैव प्रौद्योगिकी से संबंधित परियोजनाओं के आंकलन के बाद परियोजनाएं आवंटित की जाती हैं। चयनित शोधकर्ताओं की परियोजनाओं के लिए शोधार्थी को प्रथम चरण में 58 हजार पारिश्रमिक एवं द्वितीय चरण में 61 हजार पारिश्रमिक भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त शोधार्थी को आवास भत्ता और 50 हजार रुपया प्रति वर्ष आकस्मिकता भत्ता भी दिया जाता है। डॉ. वीना पांडे का चयन उक्त समिति सदस्य के रूप में गठित स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से हुआ है। प्रो. पांडे का चयन होने पर कुलपति प्रो. डीएस रावत, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग और भीमताल परिसर के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यालयों को मर्ज अथवा बंद करने का निर्णय न सिर्फ शिक्षा विरोधी है, बल्कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 A, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE ACT 2009) और नीति-निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 46, सामाजिक न्याय की मूल भावना का स्पष्ट अवहेलना है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement