डॉ. सूर्य प्रकाश भट्ट बने नागरिक सुरक्षा देहरादून, दक्षिण प्रभाव के डिवीजन वार्डन

देहरादून I डा० सूर्य प्रकाश भट्ट ने पिछले 31 वर्षों से नागरिक सुरक्षा विभाग में कार्य कर रहे हैं, विभिन्न पदों पर कार्य किया, जिसमें सबसे पहले सेक्टर वार्डन, पोस्ट वार्डन, घटना नियंत्रण अधिकारी, डिप्टी डिवीजन वार्डन और अब डिवीजन वार्डन की पद पर,
एक डिवीजन वार्डन के पास ग्यारह 11 पोस्ट आती हैं जिसमें देहरादून का आधा शहर होता है, नागरिक सुरक्षा के सभी वार्डन अवैतनिक होते हैं और सभी वार्डन का कार्य हवाई हमले (यूद्ध) के समय में आम नागरिक को सुरक्षित करना तथा आमजन को शांतिकाल में हवाई हमले से बचाने का प्रशिक्षण देना आदि कार्य होते है ,
Advertisement